चंदौली के पीडीडीयू नगर के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डांडी में मंगलवार को दो पक्षों में बहस शुरू हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी। जिसमें 54 वर्षीय विजय गुप्ता घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। जबकि घायल को उपचार के लिए निजी चिकत्सालय में भर्ती कराया।
यह है मामला
डांडी के रहने वाले विजय गुप्ता का उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को विजय गुप्ता छत की ढलाई के बाद अपना ट्रैक्टर निकाल रहे थे, तभी किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया।
इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसमें विजय गुप्ता झुलस गए। मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal