Tuesday , March 12 2024

पटना को मिली दो वंदे भारत ट्रेनें, गया से गुजरेगी एक…

अब बिहार के खाते में कुल पांच वंदे भारत ट्रेनें हैं। एक गया से गुजरने वाली और चार पटना से खुलने वाली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 85 हजार करोड़ से अधिक की छह हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही 10 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत भी की। इनमें तीन वंदे भारत ट्रेनें बिहार को मिलीं। दो ट्रेनें पटना से खुलेंगी, जबकि एक ट्रेन गया से गुजरेगी। किस ट्रेन का नंबर क्या रहेगा, कब से आम यात्री किस रूट की ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे, किन स्टेशनों पर किस समय पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन… सबकुछ जानें आगे।

14 मार्च से न्यू जलपाईगुड़ी-पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22233/22234) का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी। यह ट्रेन 14 मार्च से न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार रुकते हुए 12.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 14 मार्च से पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22234) पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रुकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी ।

12 मार्च को पटना-गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल (22345/22346) का उद्घाटन किया गया । यह ट्रेन पटना से 09.00 बजे खुली जो 09.45 बजे आरा, 10.38 बजे बक्सर, 12.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.55 बजे वाराणसी एवं 15.50 बजे अयोध्याधाम रुकते हुए 18.15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

18 मार्च से पटना-गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (22345/22346) का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन पटना और गोमतीनगर से शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी। पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं.(22345) से 06.05 बजे खुलकर 06.40 बजे आरा, 07.21 बजे बक्सर, 08.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 09.20 बजे वाराणसी एवं 12.15 बजे अयोध्या धाम जं. रूकते हुए 14.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में दिनांक 18 मार्च से गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर (22346) से 15.20 बजे खुलकर 17.15 बजे अयोध्या धाम जं., 20.00 बजे वाराणसी, 20.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.54 बजे बक्सर, 22.35 बजे आरा रूकते हुए 23.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

18 मार्च से रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (20887/20888) का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन रांची और वाराणसी से गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी। यह ट्रेन रांची से 05.10 बजे खुलकर 06.10 बजे मूरी, 07.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 08.40 बजे कोडरमा, 10.00 बजे गया, 11.03 बजे सासाराम एवं 12.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 13.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में दिनांक 18 मार्च से वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (20888) वाराणसी से 16.05 बजे खुलकर 16.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.48 बजे सासाराम, 18.45 बजे गया, 19.50 बजे कोडरमा, 21.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 22.48 बजे मूरी रुकते हुए 23.55 बजे रांची पहुंचेगी ।