Wednesday , March 13 2024

मुख्यमंत्री योगी आज बरेली में महादेव सेतु का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में होंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह शहरवासियों को 328.43 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं की सौगात देंगे। 141.14 करोड़ की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और 187.29 करोड़ की 59 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बरेली कॉलेज के मैदान पर वह जनसभा भी करेंगे।

प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार को मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता बरेली पहुंच गया। मुख्यमंत्री बुधवार को फर्रुखाबाद से राजकीय हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.05 बजे बरेली पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे। 3.35 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर चार बजे बरेली कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। शाम पांच बजे तक जनसभा में मौजूद रहकर 64 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम 5.05 बजे आदिनाथ चौराहा पहुंचकर उसका लोकार्पण करेंगे। शाम 5.10 बजे यहां से रवाना होकर 5.20 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। 5.25 बजे राजकीय विमान से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। लिहाजा, इन मार्गों पर कड़ी निगरानी रहेगी।

महादेव पुल का करेंगे लोकार्पण
कोतवाली से कोहाड़ापीर तक बने महादेव पुल का मुख्यमंत्री बुधवार शाम को जनसभा के दौरान लोकार्पण करेंगे। साथ ही, सीबीगंज में निर्माणाधीन आईटी पार्क का शिलान्यास करेंगे। पुल शहरवासियों को कुतुबखाना के जाम से राहत दिलाएगा। आईटी पार्क से युवाओं को शहर में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।

नाथ कॉरिडोर की भी रखेंगे आधारशिला
मुख्यमंत्री बुधवार को नाथ कॉरिडोर की भी आधारशिला रखेंगे। बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसकी तैयारी कर ली है। कॉरिडोर के तहत अलखनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपतिनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ व मढ़ीनाथ मंदिर के रास्ते को आपस में जोड़ा जाएगा। सड़कों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण होगा। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए ने बताया कि नाथ कॉरिडोर का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत पुलिस लाइन में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, बरेली जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे। पीडब्ल्यूडी मंत्री विभागीय परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सांसद संतोष गंगवार भी विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
– 111 करोड़ के बजट से निर्मित महादेव पुल का लोकार्पण।
– 44 करोड़ से नाथ कॉरिडोर की 11 सड़कों का शिलान्यास, लोकार्पण।
– 18 करोड़ से निर्माणाधीन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का शिलान्यास।

सुरक्षा में लगेंगे 1200 पुलिसकर्मी
बरेली। सीएम की सुरक्षा के लिहाज से बरेली व मुरादाबाद रेंज के कई जिलों से फोर्स मंगाया गया है। एसपी सिटी राहुल भाटी के निर्देशन में चार एएसपी, छह सीओ समेत 1200 पुलिसवालों की ड्यूटी शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाई गई है। अधिकतर पुलिसवालों ने रात में ही आकर ड्यूटी कार्ड भी ले लिए। पीलीभीत व बरेली से कुछ स्टाफ सुबह ही शहर आएगा। पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स पहले से जिले में मौजूद है।

जिला अस्पताल समेत बने तीन सेफ हाउस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रोटोकॉल के तहत जिला अस्पताल, मिशन हॉस्पिटल और रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस बनाए गए हैं। एडी एसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के शहर पहुंचने से लेकर लखनऊ वापस लौटने तक डॉक्टर, पैरामेडिकल और सहायक स्टाफ मुस्तैद रहेंगे। ब्लड बैंकों में मुख्यमंत्री के ब्लड ग्रुप के रक्त को सुरक्षित रखा है। एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी।

अफसरों ने परखी तैयारी, मुस्तैदी के निर्देश
मुख्यमंत्री का बरेली भ्रमण कार्यक्रम जारी होने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत अन्य अधिकारियों ने बरेली कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मंच और जनप्रतिनिधियों समेत जन समुदाय के आवागमन की व्यवस्थाएं परखीं। मुस्तैदी के निर्देश दिए। साथ ही, मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था के निर्देश नगर निगम टीम को दिए।

भाजपा जिला और महानगर टीम ने भी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया। आदिनाथ चौराहा, महादेव पुल पर तैयारियों का देखा। मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने भी अफसरों को जरूरी सुझाव दिए।