बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की चार और सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषणा कर दी है। बसपा ने अब कानपुर, मेरठ, अकबरपुर और बागपत सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कानपुर से कुलदीप भदौरिया उर्फ सचिन को टिकट दिया गया।
बता दें कि जोनल स्तर पर बसपा ने अब तक 14 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है। इनमें 5 मुस्लिम, 4 ब्राह्मण जबकि एक-एक जाट, गुर्जर,ओबीसी क्षत्रिय और दलित है। कानपुर से कुलदीप भदौरिया उर्फ सचिन को टिकट दिया है। वहीं, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी, बागपत से प्रवीण बैंसला और मेरठ से देवब्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है। मायावती की पार्टी ने सबसे पहले इरफान सैफी के नाम का एलान प्रत्याशी के तौर पर किया था। इरफान सैफी को बीएसपी ने मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद बसपा ने पीलीभीत, कन्नौज और अमरोहा से भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। पार्टी ने पीलीभीत से अनीश अहमद खान, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा और अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal