Thursday , March 21 2024

महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके

महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह लगभग 6 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। गौरतलब है कि 6 बजकर 19 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महूसस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में दो घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।

कई जिलों में महसूस किए गए झटके
वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी जिलों के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। गनीमत रही कि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। नांदेड़ में शहर के कुछ इलाकों और जिले के अर्धपुर, मुदखेड, नायगांव, देगलुर और बिलोली तालुका में झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए. पहला भूकंप 3.7 तीव्रता का सुबह 01:49 बजे आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था।