Saturday , April 12 2025

सीतापुर जेल में आज आजम खान से मिलेंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे उनका काफिला लखनऊ से सीतापुर पहुंचेगा। वह करीब एक घंटा तक आजम खान से जेल में मुलाकात करेंगे।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी पत्र में यह समय बताया गया है। उनकी यह मुलाकात लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है।

सूत्रों की मानें तो वह रामपुर की सीट पर भी आजम खान से चर्चा कर सकते हैं। मुलाकात के बाद वह पूर्व विधायक अनूप गुप्ता से मुलाकात कर सकते हैं जो हाल ही में सपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं।