जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का चुनाव शुक्रवार यानी आज रो रहा है। छात्र चुनाव में बढ़चर कर हिस्सा ले रहे हैं। छात्रों का उत्साह देखने लायक है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है। 7751 मतदाता तय करेंगे किसके सिर पर ताज सजेगा। मतदान के लिए छात्र मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू होनी थी लेकिन मतदान शुरू होने में थोड़ा देरी हुई। मतदान शाम पांच बजे तक होगा।
मतदान समाप्त होने के बाद रात नौ से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। शनिवार आधी रात तक मतगणना पूरी होगी और रविवार सुबह तक यानी छोटी होली पर जेएनयू छात्रसंघ की नई टीम भी सामने होगी।
जेएनयू कैंपस में 7751 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। विशेष छात्रों को डिजिटल बैलेट पेपर पर मतदान का मौका मिलेगा। मतदान के लिए कैंपस में पूरी तैयारियां हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट की समिति जेएनयू छात्रसंघ चुनाव की निगरानी कर रही है। इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी भी की जा रही है ताकि सारे साक्ष्य अदालत में पेश किए जा सके।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal