प्रतापगढ़ में फर्नीचर कारोबारी मो. नईम की पाबंदियों से तंग बिगड़ैल बेटे ने ही छह लाख की सुपारी देकर उनकी हत्या कराई थी। एक लाख रुपये एडवांस दिए थे। बृहस्पतिवार को बाईपास के समीप नगर पंचायत मोड़ पर वारदात के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े एक आरोपी शूटर ने इसका खुलासा किया।
बेटा समेत दो आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। चिकपट्टी वार्ड निवासी मोहम्मद नईम बाइक से जब अपने किशोर उम्र बेटे को छोड़ने उसके विद्यालय जा रहे थे तो बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर लिया। बृहस्पतिवार रात ही एक आरोपी को पड़ोस के गांव से धर दबोचा, जिसने पूरी कहानी बताई। कहा कि बेटे ने कहा था कि यदि पुलिस पकड़ भी लेती है तो घटना का चश्मदीद होने की वजह से वह उन्हें पहचानने से इन्कार कर देगा।
बेटे के दोस्त और अन्य आरोपियों की मोबाइल काल की डिटेल खंगालने पर भी घटना की कड़ी जुड़ती गई। इससे पहले सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी व स्वाट टीम ने बेटे से पुलिस लाइन में पूछताछ कर उसे छोड़ दिया था। दस करीबियों को हिरासत में लेकर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देती रही।
जुमे की नमाज के बाद नईम को कर्बला के कब्रिस्तान सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इसके बाद देर शाम पट्टी पुलिस मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बेटे ने पिता की हर दिन लगाई जा रही पाबंदियों से तंग आकर हत्या की साजिश रची।
उसने कल्लू डॉन गिरोह को छह लाख रुपये में सुपारी दी थी। एक लाख रुपये एडवांस भी दिया। बोला था कि काम हो जाने के बाद शेष रुपये मिलेंगे। घटना में शामिल चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जौनपुर, प्रयागराज में दबिश दे रही है।
घटना का करीब-करीब खुलासा हो चुका है। बेटे संग हत्या में शामिल एक बदमाश को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।- विनय प्रभाकर साहनी, प्रभारी सीओ पट्टी
पहले खुद मारना चाहता था, खरीद ली थी पिस्टल
पिता नईम को रास्ते से हटाने के लिए एक माह पहले उनके बेटे ने दो करीबी दोस्तों के साथ मिलकर प्लान तैयार किया। पिस्टल के लिए रुपये भी दोस्त को दिए। लेकिन असलहा आने के बाद पिता की खुद हत्या करने से पीछे हट गया। पिस्टल दोस्त को लौटा दी। करीब 14 दिन पहले एक दोस्त ने कल्लू गिरोह के सदस्यों से उसकी मुलाकात कराई और हत्या की नई साजिश रची गई।