Thursday , November 14 2024

उन्नाव में दर्दनाक हादसा: लोडर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र और बेटी की मौत

उन्नाव जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सरसौल गांव के पास सोमवार देर शाम लोडर की टक्कर से बाइक सवार पिता, पुत्र और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कानपुर हैलट में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

अचलगंज थाना क्षेत्र के बंथर गांव निवासी प्यारे तिवारी (48), बेटे विकास (20) और बेटी आरती (16) के साथ बाइक से सोमवार देर शाम कानपुर के सरसौल स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सरसौल गांव से पहले तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।

घटना में पिता, पुत्र और बेटी गंभीर घायल हो गए। तीनों को कानपुर हैलट में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन व गांव के लोग कानपुर हैलट पंहुच गए।

पति और दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार बेहाल
मृतक की पत्नी पुष्पा ने बताया कि सरसौल से अन्य लोगों के साथ पति और दोनों बच्चों को बालाजी दर्शन के लिए जाना था। पति और दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार बेहाल है। मृतक प्यारे खेती के अलावा कपड़ों की दुकान करते थे। वहीं, बेटा विकास और आरती अभी पढ़ाई कर रहे थे।