बीएचयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी निशुल्क कर सकेंगे। इसके लिए बंगाली टोला इंटर कॉलेज में एक महीने की निशुल्क विशेष क्लास चलाई जाएगी। इसमें बीएचयू, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, कृष्णामूर्ति फाउंडेशन सहित अन्य कॉलेजों के शिक्षक विद्यार्थियों को तैयारी करवाएंगे।
बीएचयू में स्नातक, स्नातकोत्तर सहित अन्य पाठ्यक्रमों में हर साल दाखिले के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। बंगीय समाज की ओर से स्नातक में प्रवेश के लिए निशुल्क कोचिंग की पहल की गई है। बंगाली टोला इंटर कॉलेज में 15 अप्रैल से शाम 6.30 से रात 10 बजे तक क्लास चलेगी।
बंगीय समाज के सचिव देवाशीष दास ने बताया कि का कहना है कि निशुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था की गई है। 12 और 13 अप्रैल को देर शाम 8 से 9 बजे तक बंगाली टोला इंटर कॉलेज से विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र देने के साथ ही अन्य जानकारी दी जाएंगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal