कानपुर में मूसानगर थाना क्षेत्र के मुगल रोड में तड़के सुबह ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भोगनीपुर की ओर से आ रही डीसीएम में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
इससे डीसीएम में बैठे घाटमपुर के वार्ड नंबर-एक के सुलखान (46) व वार्ड नंबर-17 के राहुल (22) समेत छत्तापुरवा थाना बिधनू के अजय (27) की मौत हो गई। वहीं, वार्ड नंबर-एक के रामबाबू व डीसीएम चालक निजाम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पुखरायां, सीएससी में भर्ती कराया है। जेसीबी की मदद से ट्रक और डीसीएम को अलग-अलग किया गया।