जेईई मेंस 2024 सेशन-2 के परीक्षा परिणाम में मऊ नगर स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के पांच छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य ने कॉलेज परिवार सहित सफल छात्रों को बधाई दिया है। कॉलेज प्रशासन की तरफ से सफल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
जेईई मेंस 2024 सेशन-2 के परीक्षा परिणाम में नगर स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के देवांश कुमार, सौरभ गोपाल, प्रियांशु विजय, भरत गोंड़, शिवांश पाठक ने जेईई मेंस की प्रथम सत्र परीक्षा के समान ही द्वितीय सत्र में भी 95 परसेंटाइल प्राप्त कर अपने परिवार सहित विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
कॉलेज प्रशासन के अनुसार सफल छात्रों ने पहले प्रयास में ही बिना कोचिंग के कामयाबी पाई है। केवल विद्यालय के ही शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने उपलब्धि हासिल किया है। छात्रों की कामयाबी पर लिटिल फ्लावर ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक मुरलीधर यादव तथा प्रधानाचार्य सरिता केडिया ने बधाई दिया है। बताया कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से सफल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal