सभी सातों लोकसभा सीटों के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। सभी लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क नामांकन पत्र मिलेंगे। नामांकन स्थल पर भीड़ को रोकने के लिए अंदर और बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सोमवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। तीन बजे के बाद आने वाले किसी भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जाएगा। उन्हें अगले दिन आना होगा।
सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 25000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी, जबकि एसटी-एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 12500 रुपये की जमानत धनराशि जमा करनी होगी। यह धनराशि नकद और आनलाइन माध्यम से दी जा सकती है। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ चार लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें उम्मीदवार के दो प्रस्तावक भी होंगे। नामांकन की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे प्रत्याशी
प्रत्याशियों को नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी मिलेगी। प्रत्याशी चुनाव आयोग की वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in/login पर जाकर ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। इसकी एक प्रतिलिपि डाउनलोड कर रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करानी होगी।
100 मीटर की दूरी पर रुकेगा काफिला
नामांकन स्थल पर आने वाले उम्मीदवारों के काफिले में सिर्फ तीन वाहन ही होंगे। इन्हें नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही रोकना होगा।
दिल्ली में यह है कार्यक्रम
29 अप्रैल : नामांकन की प्रक्रिया शुरू
6 मई : नामांकन का अंतिम दिन
7 मई : नामांकन पत्रों की जांच
9 मई : नाम वापस लेने का दिन
25 मई : मतदान
04 जून : मतगणना
13600 मतदान केंद्र होंगे
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 13600 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दिल्ली पुलिस ने 460 को अतिसंवेदनशील माना है। उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे ज्यादा करीब 45 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इनमें से करीब 20 को बहुत ही ज्यादा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र माना गया है।
वहीं, नई दिल्ली जिले में एक भी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र नहीं है। दिल्ली पुलिस ने यहां पर किसी भी मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील नहीं माना है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाद बाहरी दिल्ली अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां पर करीब 42 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
यहां होगा नामांकन
लोकसभा क्षेत्र- रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय
-चांदनी चौक- उपायुक्त (उत्तर जिला)
-उत्तर पूर्वी- उपायुक्त (उत्तर पूर्वी जिला)
-पूर्वी दिल्ली- उपायुक्त (पूर्वी जिला)
-नई दिल्ली- उपायुक्त (नई दिल्ली जिला)
-उत्तर पश्चिमी दिल्ली- उपायुक्त (उत्तर पश्चिम जिला)
-पश्चिमी दिल्ली- उपायुक्त (पश्चिम जिला)
-दक्षिण दिल्ली- उपायुक्त (दक्षिण जिला)
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal