हरदोई जिले में सवायजपुर कस्बा में रविवार तड़के सुबह लगभग चार बजे एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा कटरा- बिल्हौर हाईवे पर वृंदावन चौराहा के पास हुआ। हादसे में ग्राम मानीमऊ निवासी रईस (60) पुत्र अली मोहम्मद और उनके बेटे साकिब (40 ) की मौत हो गई।
वहीं, चालक सहित परिवार के चार लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कार सवार सभी लोग पाली थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में नबी अहमद की बेटी के विवाह में शामिल होकर अपने घर मानीमऊ लौट रहे थे। तभी सवायजपुर में हादसा हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रूपापुर धर्मेंद्र सिंह ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने रईस औ शाकिब को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर घायल महिला और चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।