दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। परास्नातक के 45 पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध 4131 सीटों के लिए 26 मई तक आवेदन किए जाएंगे।
विद्यार्थियों को इसी आवेदन के जरिये तीन महाविद्यालयों के कुछ पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश का अवसर मिल सकेगा। आवेदन फॉर्म और प्रवेश विवरणिका विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस बार की प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को आवेदन संबंधी विवरण उपलब्ध कराने और फॉर्म भरने में यथासंभव सुगमता प्रदान करने पर जोर दिया गया है।
इस दौरान कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, वित्त अधिकारी एसपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. कुलदीप सिंह, प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा सहित प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे।
पीजी पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटें
एमए – 1876
एमएससी – 857
एमकॉम – 150
एमबीए – 150
एमएससी कृषि – 199
पीजी डिप्लोमा – 204
एलएलबी – 374
एलएलएम – 36
बीपीएड – 220
एमएड – 165