बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू को बड़ा झटका लगा है। जदयू के महासचिव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत कुमार ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। अजीत कुमार ने पार्टी से नाराजगी जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
अजीत कुमार ने पत्र के जरिए पार्टी के कामों और फैसलों पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को भी बड़ा झटका लगा।
पूर्व सांसद रामा सिंह ने राजद से अपना नाता तोड़ लिया। लालू की पार्टी राजद की प्राथमिक सदस्यता से रामा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भेजा है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal