सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रैक्टर की चपेट में आए नाबालिग
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के किशनपुर थाने के मौजहा गांव की है। मृतकों की पहचान मौजहा गांव के वार्ड संख्या सात के रहने वाले सियाराम शर्मा के18 वर्षीय बेटे शिव कुमार शर्मा और हनुमान शर्मा का बेटा गणेश शर्मा(17) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिव कुमार शर्मा और गणेश शर्मा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौजहा गांव से ठाढिधत्ता गांव जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने से विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि दोनों ही अपने घर में सबसे छोटे थे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal