रूस और यूक्रेन के बीच बीते लंबे समय से युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में लोगों को काम पर ले जा रही दो बसों पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला हुआ। इन हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में लोगों को काम पर ले जा रही दो बसों पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला हुआ। इन हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। इस घटना की जानकारी गवर्नर ने सोमवार को दी।
गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि हमला बेरेजोव्का गांव के पास हुआ। उन्होंने एक बस की तस्वीर प्रकाशित की, जिसकी खिड़कियाँ उड़ गई थीं।
ग्लैडकोव ने कहा कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और दो बच्चों को चोटें आई हैं। यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोड क्षेत्र पर पिछले साल में यूक्रेनी तोपखाने, ड्रोन और प्रॉक्सी द्वारा बार-बार हमला किया गया है।
रूस ने 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया। कीव ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया और कहा कि उसे रूस पर हमला करने का अधिकार है, जो कहता है कि पश्चिम नागरिकों पर यूक्रेनी हमलों को नजरअंदाज करता है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal