पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिससे पूरा इमिग्रेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया और उड़ान संचालन ठप हो गया।
शार्ट सर्किट के कारण लगी थी आग
सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) के मुताबिक, शार्ट सर्किट की वजह से इमिग्रेशन काउंटर की छत में आग लगी थी। बचाव दल से जुड़े कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इमिग्रेशन क्षेत्र में मौजूद यात्रियों को दूसरे जगह स्थानांतरित कर दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में हुई देरी
सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि आग की घटना के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में देरी हुई। हवाई अड्डे के कर्मचारी को मैन्युअल तरीके से कार्य करना पड़ा।
गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
इस बीच, आग की घटना पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए इमिग्रेशन काउंटर को जल्द से जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal