Saturday , April 12 2025

अमरोहा में बढ़ रहा बुखार और डायरिया का प्रकोप

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में इन दिनों बढ़ती गर्मी के साथ लोग डायरिया और वायरल बुखार का प्रकोप भी बढ़ रहा है। यहां पर लगातार बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में भी मरीज लगातार आ रहे है। कल यानी शनिवार को अस्पताल में बुखार के 98 और डायरिया के 38 मरीज मिले हैं। 106 मरीजों को भर्ती किया गया। जिनका इलाज किया जा रहा है।

ओपीडी में रोज पहुंच रहे बुखार-डायरिया के मरीज
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही थी। जिस वजह से लोग काफी बीमार पड़ने लगे। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोज बुखार-डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। बच्चा वार्ड, जीरियाटिक वार्ड, मेडिसिन वार्ड, फीवर वार्ड तक सभी जगह मरीज भर्ती हैं। ज्यादातर मरीज बुखार व उल्टी-दस्त की परेशानी वाले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बाहर का तला-भुना खाने व गर्मी में सावधानी न बरतने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। बढ़ते मरीजों को देखते हुए डॉक्टरों ने सावधानियां बरतने की सलाह दी है और बाहर का खाने से मना किया है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी, इस वजह से लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

डॉक्टरों ने दी ये सलाह
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में कोल्ड रूम भी तैयार किए गए हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया शनिवार को ओपीडी में 1235 मरीज देखे गए है। इसमें से 98 मरीज बुखार के मिले हैं, जबकि 38 मरीज डायरिया के मिले। 32 लोगों ने सीटी स्कैन कराया है। जबकि 160 मरीज ने एक्स-रे कराया। 60 मरीजों ने अल्ट्रासाउंड कराया है। जबकि 44 मरीज इमरजेंसी में देखे गए। वहीं, 106 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ती गर्मी में लोग अपना ध्यान रखें। बाहर से आकर फौरन ठंडा पानी न पीएं, गर्मी से फौरन एसी में या एसी से गर्मी में न जाएं, रात में हल्का खाना खाएं, सलाद, दही, छाछ, नारियल पानी का सेवन करें और बाहर का खाना खाने से परहेज रखें।