Friday , November 15 2024

दिल्ली: टीबी की रोकधाम के लिए बीसीजी टीके की दूसरी डोज का ट्रायल शुरू

देश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान के तहत दिल्ली में मंगलवार से बीसीजी टीके की दूसरी डोज का ट्रायल शुरू हो गया। ट्रायल में 15 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीके के लिए दिल्ली के पांच जिलों में लोगों की पहचान की गई है। टीका 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। इस ट्रायल के लिए दिल्ली को दो भागों में बाटा गया है। इसमें छह जिले कंट्रोल क्षेत्र हैं। वहीं, पांच जिलों में यह टीका लगाया जाना है।

दिल्ली के परिवार कल्याण निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन से चार माह में ट्रायल पूरे होने की उम्मीद है। टीका देने के बाद सभी की निगरानी की जाएगी। साथ ही देखा जाएगा कि टीका देने के बाद इनमें टीबी के खिलाफ कितनी इम्युनिटी बनी है। दिल्ली में टीबी के कुल मरीजों की आधी संख्या इन पांच जिलों में हैं। जबकि अन्य आधी जनसंख्या दूसरे छह जिलों में है। संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अध्ययन के लिए दिल्ली को दो हिस्सों में बाट दिया गया है। अध्ययन के बाद दोनों का मिलान होगा।

यहां लगेगा टीका
दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी, जच्चा-बच्चा केंद्र, नई दिल्ली में केंद्र सरकार की कुछ डिस्पेंसरियों में लगेेगा

इन्हें लगाया जाएगा
टीबी ठीक हो गया हो, टीबी के संक्रमण में आए शख्स, 60 साल से अधिक उम्र के सभी, कभी धूम्रपान किया हो, मधुमेह के रोगी
बीएमआई 18 से कम हो

इन्हें नहीं लगाया जाएगा

  • 18 साल से कम उम्र
  • एचआईवी की हिस्ट्री रही हो
  • इम्युनिटी कमजोर हो
  • गर्भवती महिला, खून चढ़ा हो
  • एचआईवी होने की आशंका हो
  • काफी बीमार हो

इन जिलों में दिया जाएगा टीका

  • उत्तर दिल्ली
  • पूर्वी दिल्ली
  • नई दिल्ली
  • पश्चिमी दिल्ली
  • दक्षिणी दिल्ली