Tuesday , November 26 2024

वाराणसी में दो दिन बाद हीट वेव का अलर्ट जारी

गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिन बाद हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं डॉक्टरों ने दोपहर 12 से तीन बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है। इसको लेकर अस्पतालों में पोस्टर चस्पा किए गए हैं। क्योंकि इस समय सूर्य की रोशनी सीधी होती है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक गर्मी से बचाव के आसार नहीं है। दिन में गर्म हवाएं भी चलने लगी हैं। रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। बृहस्पतिवार को धूप पिछले तीन-चार दिनों से भी अधिक रही। इस कारण शहर की कुछ सड़कों पर आवाजाही कम रही और घाटों पर भी सन्नाटा दिखा।

मौसम विभाग ने दो दिन बाद से हीट वेव चलने और पारा 45 डिग्री सेल्सियस और उसके पार जाने का अलर्ट भी जारी किया है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2.6 अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 27.0 रिकाॅर्ड किया गया। जो सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मौसम अभी आगे भी गर्म रहेगा। हीट वेव चलने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं।

एक सप्ताह का तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम
16 मई 43.4 27.0
15 मई 42.6 27.0
14 मई 41.7 25.2
13 मई 39.8 25.8
12 मई 39.4 26.0
11 मई 39.8 27.0
10 मई 37.0 27.0

ओपीडी में डायरिया वाले मरीजों की संख्या अधिक
अस्पतालों की ओपीडी में डायरिया वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। गुरुवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, दीनदयाल अस्पताल, शास्त्री अस्पताल रामनगर के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर चलने वाली ओपीडी में भी उल्टी, दस्त और पेट संबंधी समस्या वाले मरीज डॉक्टरों को दिखाने पहुंचे। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि गर्मी का मौसम अधिक सतर्कता बरतने वाला होता है। इससे बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें, इस तरह की जानकारी वाला पोस्टर भी चस्पा कराया गया है।