Wednesday , November 27 2024

नैनीताल: कालाढूंगी मार्ग पर हादसा, दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर पलटा

नैनीताल में रविवार को दिल्ली के पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। नैनीताल- कालाढूंगी मोटर मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर में दिल्ली के 16 पर्यटक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद पर्यटकों को हल्द्वानी रेफर कर दिया।