प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि बुधवार को बस्ती व श्रावस्ती में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मोदी सुबह 10:45 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान, बस्ती में आयोजित बस्ती, संतकबीरनगर व डुमरियागंज लोकसभाओं की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:40 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने, कटरा बाजार, श्रावस्ती में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बस्ती और श्रावस्ती दोनों ही सीटों पर 25 मई में वोट पड़ने हैं।
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बुधवार को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेगा। शाम चार बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लौटेंगे। इसके बाद यहां से विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal