Wednesday , November 27 2024

टीकमगढ़: नगारा गांव में दूषित पानी पीने से बीमार हुए 28 लोग ठीक हुए, 18 का इलाज जारी

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के नगारा गांव में दूषित पानी पीने से बीमार हुए 46 लोगों में 28 ठीक हो गए हैं। जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाकी बचे 18 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके माहौर ने बुधवार सुबह बताया कि मंगलवार को टीकमगढ़ जिले के नगारा गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से 46 लोग बीमार हो गए थे। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और 28 लोगों को गांव के एक स्कूल में अस्थाई अस्पताल बनाकर के इलाज शूरू किया गया। जिसमें सभी का स्वास्थ्य ठीक है और उन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में 18 लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रही है। अब स्थिति सामान्य है।

आज मिलेगी पानी की रिपोर्ट
टीकमगढ़ जिले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उस कुएं के पानी के सैंपल लिए गए थे। इसके पीने से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी और एक बच्चे की मौत हुई थी। सैंपल लेने के बाद पीएचई विभाग को जांच के लिए दिए गए थे। आज इसकी रिपोर्ट आएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुएं में दवाई भी डाली गई है। लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। एसडीएम और एसडीओपी ने भी गांव का दौरा किया था।