Sunday , April 13 2025

हरदोई में दर्दनाक हादसा: पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

हरदोई जिले में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में राघोपुर-मेहंदी घाट मार्ग पर पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मृतकों की पहचान सांडी थाना क्षेत्र के संजलपुर निवासी मलखान (50) ,हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया निवासी लल्ला भैया (48) और हरपालपुर कस्बा निवासी राम मंगल (45) के रूप में हुई है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

तीनों शव मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिए गए हैं। घटना के बाद चालक पिकअप मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने तलाश में जुटी है। बताया है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।