आज दिनांक 20.07.2021 को उ0नि0 विमलकान्त गोयल मय हमराह फोर्स द्वारा जिला बदर अपराधी दिनेश राजपूत पुत्र शिवप्यारे राजपूत नि0 ग्राम जन्सार थाना अजगैन जनपद उन्नाव को अभियुक्त के गांव जन्सार से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त श्रीमान जिलाधिकारी महोदय उन्नाव के आदेश से दिनांक 05.07.2021 को 06 माह के लिये जिला बदर घोषित किया गया था। अभियुक्त दिनेश को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 231/21 धारा 10 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal