Friday , November 29 2024

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो घंटे लिफ्ट में फंसी रही महिला अधिकारी

लिफ्ट के अंदर लोगों के फंसने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है। जहां दो घंटे तक एक महिला अधिकारी लिफ्ट में फंस गई। टीम ने रेस्क्यू कर बचाया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को जनरल टिकट बुकिंग की शिफ्ट इंचार्ज 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं। ड्यूटी से उनके अचानक गायब होने के बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा।

रेलवे के अधिकारी घर तक उनकी तलाश करते रहे। किसी ने लिफ्ट का अलार्म काफी देर तक बजाने पर ध्यान दिया तो पता चला कि महिला अधिकारी लिफ्ट में फंसी हैं।

मौके पर पहुंची लिफ्ट मेंटिनेस की टीम ने महिला अधिकारी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। लिफ्ट में फंसने के कारण महिला अधिकारी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। वह बेहोशी की हालत में पहुंच गईं थीं। परिजन उन्हें घर ले गए। दो घंटे पहले ही लिफ्ट ठीक हुई थी। इसके बाद यह घटना हो गई।