Monday , November 18 2024

उत्तराखंड में डोली धरती, पिथौरागढ़ में आया भूकंप, 3.1 थी तीव्रता

पिथौरागढ़ में मंगलवार सुबह 6:43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप के झटके आने से लोग डर गए। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड और केंद्र मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पांच किमी की गहराई पर था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ है। कम तीव्रता होने के कारण अधिकांश लोगों को भूकंप महसूस नहीं हुआ।