वृंदावन में वीकेंड के शनिवार की सुबह ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को उमड़ी। तपिश भरी गर्मी को दरकिनार करते कृष्णभक्तों का प्रेम अपने आराध्य के दर्शन को पहुंचा। इन श्रद्धालुओं के कदम केवल मंदिर की तरफ बढ़ने से नहीं रुक सके। अपने आराध्य के दर्शन पाकर कृष्ण भक्त निहाल हो गए। जगमोहन में बिराजे बांके बिहारी ने अपने भक्तों को दर्शन दिए। वीकेंड के चलते नगर में जाम के हालत पैदा हो गए। ऐसा ही कोई मार्ग होगा, जाम की जद में न हो। बस कमी थी चौराहे और तिराहे पर पुलिसकर्मियों की। तपिश भरी गर्मी में जाम में फंसे वाहनों को निकलवाने के लिए पुलिस का कोई नुमाइंदा जहमत उठाता नहीं दिखा, जबकि तीन दिन पूर्व एसएसपी शैलेष पांडेय ने अधीनस्थों को निर्देश दिए थे कि जाम में वाहन नहीं फंसने चाहिए। उस जाम को तत्काल खुलवाकर गर्मी में राहत प्रदान करें, पर वृंदावन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पर इसका कतई असर नहीं दिखा। कप्तान के निर्देश भी हवा में उड़ा दिए गए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal