Monday , June 3 2024

रात 12 बजे से महंगा हो गया आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सफर

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से ग्वालियर हाईवे पर रविवार की रात से बढ़ी हुई टोल दरें लागू कर दी हैं। रात 12 बजे से बढ़ी हुई दरों से वसूली शुरू हो गई।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल प्लाजा पर कार का टोल 85 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये किया गया है। मिनी ट्रक का 140 से बढ़ाकर 145 रुपये, टू एक्सल वाहनों का 290 से 300 रुपये, थ्री एक्सल वाहनों का 320 से बढ़ाकर 325 रुपये, 6 एक्सल वाहनों का 460 से बढ़ाकर 470 रुपये, 6 एक्सल से अधिक वाले वाहनों का 560 से बढ़ाकर 570 रुपये टोल लिया जा रहा है। टाेल प्लाजा प्रबंधक दिनकर पांडे ने बताया कि यह दरें एनएचएआई के टोल प्लाजा पर लागू कर दी गई हैं।