देहरादून: भारतीय सेना की ‘आर्टिलरी’ रेजिमेंट ने ‘आर्मी एडवेंचर विंग’ के सहयोग से इस साल सितंबर में आयोजित होने वाले अपने द्विशताब्दी समारोह की तैयारी के लिए ‘व्हाइट वाटर राफ्टिंग’ सिलसिलेवार अभियानों का अपना पहला अभियान पूरा कर लिया है।
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पांच जून को ऋषिकेश में, मंदाकिनी, अलकनंदा, भागीरथी और गंगा नदियों में पहला अभियान समाप्त हुआ। अभियान 25 मई को रुद्रप्रयाग से शुरू हुआ था। यह अभियान देश भर की ऐसी सभी नदियों में चलाया जा रहा है जहां राफिटंग संभव हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल बीएन झा के नेतृत्व में अभियान दल में 02 अधिकारी, 01 जूनियर कमीशंड अधिकारी और 21 अन्य रैंक के अधिकारी सैन्य जवान शामिल थे। यात्रा रुद्रप्रयाग से शुरू हुई और ऋषिकेश में वीर भद्र बैराज पर समाप्त हुई।
अभियान ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर-रुद्रप्रयाग एक्सिस पर छह चरणों में चलाया गया और इसमें लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय की गई। बता दें कि आर्टिलरी रेजिमेंट की द्विशताब्दी 28 सितंबर 2026 को मनाई जाएगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal