ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार प्रदेशभर में मनाई जा रही है. कोरोना महामारी की वजह से सामूहिक भीड़ से बचते हुए लोग बकरीद मना रहे है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान के दो महीने बाद कुर्बानी का पर्व बकरीद मनाया जाता है. इस त्योहार के उपलक्ष्य में सीएम योगी ने बधाई दी है. वहीं अखिलेश यादव, मायावती और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी बकरीद की बधाई दी है.
सीएम ऑफिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सीएम योगी ने ईद-उल-अजहा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal