Tuesday , June 11 2024

बड़ी खबर! बिहार के सभी स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद

बिहार में हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को 11 से 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। उल्लेखनीय है कि 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद की छुट्टी है। लिहाजा अब स्कूल 18 जून को ही स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक सन्नी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

बता दें कि इससे पहले राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते सूबे के सभी स्कूलों में 8 जून तक छुट्टी थी और फिर 9 जून से सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हुई थी। लेकिन गर्मी और लू के चलते बड़ी तादाद में छात्र लगातार बीमार हो रहे हैं।जिसके चलते शिक्षा विभाग की तरफ से एक बार फिर से छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली थी। ऐसे में अब, जब इस अवधि में शिक्षकों को छुट्टी दी गई है तो शिक्षक भी सरकार के फैसले से खुश नजर आ रहे हैं। शिक्षक संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।