Wednesday , November 27 2024

प्रतापगढ़: युवक के सिर में मारी गोली, खेत से दो सौ मीटर दूर मिला शव

प्रतापगढ़ के पूरेभीखा गांव के सुनील यादव 27 वर्ष पुत्र रामलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके सिर में गोली लगी है। घर से दो सौ मीटर दूर उसी के खेत में उसका शव पड़ा था।

सुबह शौच को गए लोगों को जानकारी हुई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किया। सुनील की जेब से पुराना असलहा और उसका मोबाइल मिला। मोबाइल फ्लाइट मोड पर था। ग्रामीणों की माने तो पिछले दो दिनों से दो संदिग्ध युवकों को सुनील के साथ देखा गया था।

एएसपी पूर्वी ने बताया हत्या या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है।