Wednesday , June 12 2024

गाजीपुर पुलिस ने 1.25 करोड़ की हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर जिले में मादक पदार्थ (हेरोइन) की तस्करी नहीं थम रही है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को 670 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 01 करोड़ 25 लाख रुपये है।

यह है मामला
एसपी के मुताबिक शुभम उर्फ राजू सिंह (28) पुत्र शम्भू सिंह निवासी ग्राम कुर्रा पोस्ट अकोढी थाना मोहनियां जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) और विनोद कुमार प्रजापति (31) पुत्र नथुना प्रजापति निवासी रामपुर पोस्ट रामपुर थाना राजपुर भभुआ बिहार को जमानियां गंगापुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चितरा झारखंड से कम कीमत पर नशीले पदार्थ को खरीदकर राजस्थान, कोटा, दिल्ली में ले जाकर ऊंची कीमतों पर बेचते हैं। उससे मिलने वाले पैसों को आपस में बांट लेते हैं और उसी पैसे से अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व शौक पूरे करते हैं।