एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट में नंबर वन टेक कंपनी बनने के लिए लड़ाई जारी है। इसी साल जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल को दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के रेस में पीछे छोड़ दिया था।
वहीं बुधवार को एप्पल एक बार फिर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई, जिसने माइक्रोसॉफ्ट को शीर्ष स्थान से हटा दिया। बता दें कि आईफोन निर्माता कंपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक को लेकर काफी सक्रिय है।
एप्पल के शेयरों दो फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और इसी के साथ उसके शेयर दो फीसदी से अधिक बढ़कर 211.75 डॉलर हो गए। इसके बाद उनका कंपनी का बाजार मूल्य 3.25 ट्रिलियन डॉलर का हो गया।
वहीं, इसकी तुलना में माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण 3.24 ट्रिलियन डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट पांच महीने में पहली बार है जब कंपनी एप्पल से पीछे हो गई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal