वादी श्री उमेश बाजपेई पुत्र श्री ओंकार नाथ बाजपेई निवासी A-876 आवास विकास कालोनी, हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर की तहरीर के आधार पर तीन- चार अज्ञात लोगो द्वारा खुद के ट्रक नं0- UP35H6844 के चालक उपरोक्त को मारपीट कर अज्ञात जगह ट्रक चालक सहित ले जाकर ट्रक में लोड नेरोलक पूरा पेन्ट गायब कर देने व डाईवर का मोबाइल तथा पैसा आदि छीन ले जाना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0- 09/21 धारा- 394 भादवि मे प्रकाश मे आये वांछित अभि0 इमाममुलहक पुत्र आबिद अली उम्र करीब 32 वर्ष नि0ग्राम दहैर खुर्द थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ । आज दिनांक 21.07.2021 को थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे पतारसी सुरागरसी के क्रम में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इमाममुलहक उपरोक्त को समय करीब 21.30 बजे चिरइया नाला व मौहारी मोड़ के बीच से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त से घटना के बारे में कड़ाई से पूछने पर बताया कि दिनांक 25.01.2021 को मै और मेरे साथी 1. मैकाइल उर्फ राशिद पुत्र इसराइल निवासी नजियापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 2. जिशान्त पुत्र मुजम्मिल निवासी गोई थाना- कन्हई जिला प्रतापगढ़ 3. युसुफ पुत्र उमर अली नि0 दहेर खुर्द थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ एक सफेद रंग की XUV कार को जीशान लेकर आया था उस गाड़ी के बारे मे बही बता सकता है कि वह कार किसकी है उसी कार से हम लोग प्रतापगढ़ से बैठकर कन्साई नेरोलक पेन्ट फेक्टरी जैनपुर कानपुर देहात पहुँचे बहाँ पर पहुँचकर गेट के पास खड़े होकर ऐसे लोड ट्रक का इन्तजार करते थे जिस ट्रक मे केवल अकेला चालक रहता है जैसे ही पेन्ट लदा ट्रक नं0 UP35- H 6844 नेरोलक पेन्ट फेक्टरी जैनपुर से कानपुर की तरफ चला तो हम लोग उसके पीछे पीछे चल दिये इसके बाद ड्राईवर उपरोक्त ट्रक को लेकर कानपुर की ओर चला जिसके बाद ड्राईवर ने रात्रि मे कानपुर मे पेट्रोल पम्प के पास खडा करके कही चला गया था इसके बाद हम लोग उक्त ट्रक पर नजर लगाये रखे अगले दिन दिनांक 26.01.2021 को रात्रि लगभग 8.30 बजे अकेला डाईवर आया और अपने ट्रक को चेक करके स्ट्रार्ट करके चल दिया हम लोग ट्रक के पीछे पीछे चल रहे थे और ड्राईवर का कहीं गाड़ी खड़ी करने का इन्तेजार कर रहे थे । डाईवर ट्रक लेकर नवाबगंज
टोल पार करके थोड़ा आगे पुलिया के पास खड़ी करके उतर गया और हम लोगों ने अपनी कार उस ट्रक के थोड़ा पीछे खड़ी की जैसे ही ट्रक चालक पेशाब करके अपने ट्रक के टायर चेक करके अपने ट्रक को ले जाने के लिए चढने लगा वैसे ही युसुफ व जीशान उपरोक्त ने डाईवर को ट्रक के गेट से अन्दर धकेलते हुए दबोच लिया और उसको कम्बल से ढक लिया और ड्राईवर के साथ मार-पीट करके उसका मोबाइल एवं 3,200 रुपये छीन लिये थे इसके बाद करीब 1 किलो मीटर गाड़ी चलने के बाद मैं भी उसी गाड़ी में चढ़ गया था ड्राईवर से छीना हुआ मोबाइल को हम लोगों ने तोड़कर रास्ते में फेंक दिया था ड्राईवर से छीने 3200 रुपयों का उसी ट्रक में डीजल डलवा दिया था हम सभी लोग उपरोक्त ट्रक को जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज होते हुए रायबरेली से प्रतापगढ़ मऊआइमा टोल प्लाजा पार करते हुए सोराव क्षेत्र जिला प्रयागराज के एक ग्राम चक केशव में सड़क के किनारे बने एक मकान में ट्रक में लदा सम्पूर्ण नेरोलेक पेण्ट उतरवाकर रखवा दिया था ट्रक खाली होने के बाद हम सभी लोग उस ट्रक को मय ड्राईवर को लेकर ग्राम मकसूदना थाना उतराँव जिला प्रयागराज के एक खाली प्लाट में छोड़कर आये थे ट्रक को युसूफ चला रहा था ट्रक एवं ड्राईवर को छोड़ने के बाद हम सभी चारों लोग उसी XUV कार से बैठकर चले आये थे XUV कार के बारे मे मैकाइल व जीशान ही बता सकते हैं मैकाइल ने ही सारा माल बेचा है जिसके बारे में सारी जानकारी मैकाइल व जीशान को है ।