बिहार में इन दिनों गर्मी असहनीय हो चुकी है। राज्य में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ 17 शहर भी लू की चपेट में आ चुके है, जहां येलो अलर्ट जारी है।
इन 9 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
बिहार के औरंगाबाद, अरवल, गया, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद और नवादा जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन में से सबसे अधिक तापमान वाला जिला बक्सर 46 डिग्री पार कर चुका है।
लू की चपेट आए ये शहर
बता दें कि इन 17 शहरों में अधिक गर्मी व लू के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पटना, मुंगेर, गया, अरवल, छपरा, डेहरी, बिक्रमगंज , शेखपुरा, गोपालगंज, भोजपुर, वैशाली, नवादा, नालंदा, जीरादेई, बक्सर, जमुई, औरंगाबाद में भीषण गर्मी पड़ रही है।
चिकित्सकों द्वारा लू से बचाव के लिए सुझाव
चिकित्सकों द्वारा भी लोगों को इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए कुछ सुझाव दिए जा रहे है। इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पानी व ठंडे पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त उनका कहना है कि केवल आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकले।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal