Sunday , April 13 2025

गाजीपुर में लगी भीषण आग: धू-धू कर जल गईं 40 झोपड़ियां और चार पक्के मकान

गाजीपुर जिले के रेवतीपुर क्षेत्र के नारायणपुर गांव के यादव बस्ती में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। इससे लगभग 40 झोपड़ियां और चार पक्के मकान जलकर राख हो गए हैं। आग की लपटों को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं आंखों के सामने अपना आशियाना जलता देख लोगों की आंखें भर आईं।

आग लगने की घटना में तीन बकरियां, एक बछिया, एक मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर और लगभग दस साइकिलें व घर गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। गृहस्थी के सामान में कैश, अनाज, भूसा, सिलेंडर, डीजल इंजन, आलमारी, बक्सा समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया है।