व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के संबन्ध में आज दिनांक 22.07.2021 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद उन्नाव के समस्त थाना क्षेत्रों से आये व्यापारी बंधुओं के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में व्यापारियों द्वारा बतायी गई समस्याओं के निराकरण हेतु महोदय द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस एक्टिविटी व गश्त बढ़ाने हेतु व्यापारी बंधुओं को आश्वस्त किया गया तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अधिक सुरक्षित करने हेतु शटर, गेट एवं सीसीटीवी की क्रियाशीलता निरन्तर जांचते रहने एवं जिन प्रतिष्ठानों ने सीसीटीवी नहीं लगाये हैं उनसे सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई।