केंदीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने बच्चों में डायरिया की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय अभियान ‘स्टाप डायरिया’ का सोमवार को शुभारंभ किया। इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों की डायरिया से होने वाली मौतों को शून्य के स्तर तक लाना है।
दो चरणों में आगामी 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को ओआरएस घोल और ¨जक टेबलेट दी जाएंगी। इसके अलावा प्रचार के जरिये लोगों में डायरिया से बचाव को लेकर जागरुकता पैदा की जाएगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal