जिलाधिकारी विशाख जी ने 1 जुलाई को यमुना नदी क्षेत्र के संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों को जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को तटीय गांवों में जलस्तर की निरंतर निगरानी करते हुए इसकी सूचना गांवों में प्रसारित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने टप्पल क्षेत्र में एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसडीएम खैर, अधिशासी अभियंता सिंचाई, तहसील की टीम के साथ पीपली, महाराजगढ़, घरबरा, लालपुर रैयतपुर क्षेत्र में संभावित बाढ़ के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यमुना किनारे रहने वाले परिवारों से भी संवाद किया और तहसील व ब्लॉक स्तर से की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि ओखला बैराज से 03 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर यमुना तहसील खैर में खतरे के निशान को पार कर जाती है। एसडीएम महिमा को निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत एवं बचाव की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जनहानि न होने पाए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal