Wednesday , November 27 2024

दिल्ली के रिंग रोड पर हादसा, सुबह-सुबह पलटी डीटीसी बस

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रिंग रोड पर मंगलवार तड़के डीटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बस में सवार एक यात्री को चोट लगी है। पुलिस ने बस को कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के 3.40 बजे डीटीसी बस रूट नंबर 763 की बस आईएसबीटी से उत्तम नगर की ओर जा रही थी। कीर्ति नगर इलाके रिंग रोड पर बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तब तक सभी यात्री बस से बाहर निकल गए थे। पुलिस के मुताबिक एक यात्री को मामूली चोटें आई है। घटना के समय बस में करीब 15 यात्री सवार थे।