Wednesday , November 20 2024

यूपीपीएससी का बड़ा फैसला: अब हर अभ्यर्थी को सील बंद पैकेट में मिलेंगे प्रश्न पत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। आयोग की सभी परीक्षाओं में हर अभ्यर्थी को सील बंद पैकेट में प्रश्न पत्र दिए जाएंगे और अभ्यर्थी सील बंद पैकेट को अपने हाथों से खोलेंगे।

अन्य आयोगों और बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में भी इस व्यवस्था को लागू किए जाने की तैयारी हो गई है। इससे पूर्व आयोग की परीक्षाओं में 24-24 प्रश्न पत्रों के बंडल सील पैकेट में परीक्षा केंद्रों को भेजे जाते थे। ऐसे में बंडल की सील को नुकसान पहुंचाए बिना उसमें से एक पेपर आसानी से निकाला जा सकता था।

पेपर लीक मामलों में यह आशंका भी जताई गई कि बंडल की सील को नुकसान पहुंचाए बिना उसमें से एक प्रश्न पत्र निकाला गया और बाद में वापस बंडल में रख दिया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

पेपर अब लोहे के बक्सों में रखे जाएंगे और हर प्रश्न पत्र को अलग-अलग सील किया जाएगा। प्रश्न पत्रों के सील पैकेट पारदर्शी होंगे, जिसमें ऊपर से केवल पहला और अंतिम पृष्ठ ही दिखेगा, जिनमें सवाल नहीं होते हैं।

अगर प्रश्न पत्रों के सील पैकेट एक बार खोल दिए गए तो उन्हें दोबारा सील नहीं किया जा सकेगा। सील पैकेट की विशेष पहचान भी होगी, जिससे यह पता चला सकेगा कि उससे कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं।

परीक्षा शुरू होने पर हर अभ्यर्थी के हाथ में सील बंद पैकेट में प्रश्न पत्र होंगे और अभ्यर्थी अपने हाथों से पैकेट खोलेंगे। इससे अभ्यर्थी स्वयं पूरी तरह से आश्वस्त हो सकेंगे कि उन्हें जो प्रश्न पत्र मिला है, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग की आगामी सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को विशेष प्रकार के सील बंद पैकेट में ही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

400 के पार पहुंची कॉपियां देखने वालों की संख्या
पीसीएस जे मुख्य परीक्षा-2022 की कॉपियां देखने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 409 हो गई है। परीक्षा में 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां की अदला-बदली का मामला सामने आने के बाद कॉपियों देखने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। आगे यह संख्या और तेजी से बढ़ सकती है। अभ्यर्थियों को 30 जुलाई तक कॉपियां दिखाई जाएंगी।