मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर शनिवार को पोखर में डूबने से दो चचेरे भाइयों मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया। वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
खेत की ओर जा रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना सुगौली प्रखंड के पंजिआरवा पंचायत के परसौना गांव की है। मृतकों की पहचान पंजिआरवा के उप मुखिया जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र दीपांशु कुमार एवं चमन साह के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह दोनों किशोर खेत की ओर जा रहे थे। खेत में जाने के समय दोनों पोखर में चले गए। इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal