भगवान जगन्नाथ रविवार को देहरादून में अपने भाई और बहन के साथ द्रोणनगरी के भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा को लेकर दूनवासी काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान भारी संख्या में भक्तों की भीड़ दिखी।
श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति और श्रीराम मंदिर समिति दीपलोक कॉलोनी की ओर से रविवार को 27वीं श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ के साथ ही रथ में सुभद्रा जी और बलभद्र जी सवार रहे। श्रीराम मंदिर समिति के सचिव अरविंद मित्तल ने बताया कि रथ यात्रा का संचालन 50 युवाओं की टीम ने किया।
रथ यात्रा दीपलोक के श्री राम मंदिर से शुरू होकर श्री राधाकृष्ण मंदिर, किशननगर चौक, सैय्यद मौहल्ला, बिंदाल पुल, घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, शाकंभरी मंदिर, साईं मंदिर, तिलक रोड से होते हुए वापस श्री राम मंदिर पहुंचेगी।
देवस्नान पूर्णिमा पर 22 जून को भक्तों की ओर कराए गए अधिक स्नान के कारण भगवान जगन्नाथ अस्वस्थ हो गए थे। इसके लिए भगवान जगन्नाथ 14 दिन के एकांतवास में चले गए थे।
शनिवार को 14 दिन बाद भगवान जगन्नाथ ने बलभद्र और सुभद्र जी के साथ नवयौवन रूप में दर्शन दिए। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने को भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे।
दर्शन के बाद मंदिर में दशाअवतार आरती की गई। जय जगन्नाथ और हरि बोल के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।