उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमे 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से यहां पर राजनेताओं का आना लगा हुआ है। इसी बीच आज यानी 8 जुलाई को आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद यहां पर आएंगे। वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मृतकों की मौत पर दुख जताएगे।
मामू-भांजा इलाके की घटना में मृतक के घर भी जाएंगे चंद्रशेखर
जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद आज अलीगढ़ और हाथरस दौरे पर रहेंगे। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार आजाद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से चलकर सुबह दस बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे। सबसे पहले वे मामू-भांजा इलाके की घटना में मृत औरंगजेब के घर घास की मंडी जाएंगे। यहां परिवार से मिलने के बाद पिलखना पहुंचेंगे। वहां हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद वे हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और घटना पर दुख व्यक्त करेंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal