बरसात के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निजी और सरकारी सभी अस्पतालों में डेंगू के लिए मच्छरदानी सहित 10 बेड अलग वार्ड में आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वार्ड में कोई अन्य मरीज भर्ती नहीं किया जाएगा।
ब्लड बैंक ई-रक्तकोष पर देंगे जानकारी
जिले में संचालित रक्तकोष केंद्रों के संबंध में बताया कि ब्लड बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वह रक्त की उपलब्धता की जानकारी ई-रक्तकोष पोर्टल पर अपडेट करेंगे। उपलब्ध रक्त की सूचना अपने केंद्रों पर चस्पा करेंगे। इसके साथ ही रक्तदान शिविरों की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
मरीजों को बाहर की दवा न लिखें डॉक्टर
सीमओ ने कहा कि इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी पैथोलॉजी लैब की जांच की जा रही है। जहां पर मानक अनुसार लैब संचालित नहीं की जा रही है वहां पर कार्रवाई हो रही है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा अस्पतालों में जो भी डॉक्टर बाहर की दवाई लिख रहे हैं, शिकायत मिलने पर संबंधी डॉक्टर पर कार्रवाई होगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत, जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal