दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग ने कल ही तेज बारिश का अनुमान जताया था। बारिश होने ने एनसीआर में उमस का असर और कम होने की आशा है।
बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया है। जल जमाव के चलते सवेरे से ही राजधानी की सड़कों पर जाम के हालात पैदा होने लगे हैं।
मौसम विभाग ने उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन) में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। अगले 2 घंटों के दौरान गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) गन्नौर, सोनीपत, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, सिकंदराबाद, खुर्जा (यूपी) बारिश के आसार हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal